
News 11 Bharat | मई 19, 2025
गावां थाना क्षेत्र के छतनीमहुआ निवासी शिवंती देवी ने पति, सास व ससुर समेत अन्य पर मारपीट करने व हत्या करने की धमकी देने के मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. महिला का विवाह 2019 में हुआ. उसे दो पुत्री भी है. आरोप है कि ससुराल के लोग पुत्री के जन्म होने के बाद लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं. वहीं मायके से रुपये लाने की दबाव भी बना रहे है. महिला ने आवेदन देकर सास देवन्ति देवी, ससुर डेगन दास, पति रामस्वरूप दास, देवर अरुण दास, सचिन दास व संदीप दास पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. गावां थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पति रामस्वरूप दास, ससुर डेगन दास व सास देवन्ति देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि आवेदन के आधार पर गावां थाना में कांड संख्या 54/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर तीन लोगों को भेजा गया है.